26 राशि गोवंश को पुलिस ने को नरकटी जंगल से किया बरामद तीन पशु तस्कर गिरफ्तार 2 हुए फरार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 13, 2023

26 राशि गोवंश को पुलिस ने को नरकटी जंगल से किया बरामद तीन पशु तस्कर गिरफ्तार 2 हुए फरार

 नौगढ़। वध हेतु जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे 26 राशि गोवंश को पुलिस ने को नरकटी जंगल से किया बरामद तीन पशु तस्कर संघ दो चापड़ सहित चंगुल में फंस गये जंगल का लाभ उठाकर दो तस्कर फरार हो गए।

 मंगलवार को थानाध्यक्ष व अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरकटी जंगल के रास्ते पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है जिसके लिए पुलिस टीम गठित की गई थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम नरकटी जंगल में गश्त के लिए निकल गई। गस्त के दौरान जंगल के रास्ते पांच पशु तस्कर के साथ पैदल आते हुए दिखाई दिए पुलिस को देख कर गोवंश को छोड़कर जंगलों में भागने लगे तो दौड़ा कर तीन पशु तस्कर को गिरफ्त में ले लिए लेकिन जंगल का लाभ उठाकर दो पशु तस्कर फरार हो गए।थानाध्यक्ष ने सभी गोवंश और पशु तस्करों को थाने ले आए। बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि पशु तस्कर रामजन्म वनवासी निवासी धौठवा नौगढ़, बुल्लू मुसहर निवासी सेमरिया नौगढ,एवं सकील अहमद निवासी तकिया रावर्टसगंज सोनभद्र अपने साथियों के साथ पैदल जंगल के रास्ते गोवंश को गोवध हेतु सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जा कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं फिर वहां से गोवंश को वध हेतु पश्चिम बंगाल के पड़ुआ ले जाते हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर गोवंश को बरामद किया एवं तीन तस्करों को दो चापड़ सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।फरार पशु तस्करों की तलाश और धरपकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है पशु तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, कां. सूरज कुमार, विजय कुमार गोड़, संदीप यादव, रोहित यादव, श्याम शक्ति यादव, आनंद कुंवर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad