बहुभोज कार्यक्रम में मारपीट,युवक को मारा चाकू, युवक को देखते ग्रामीण,हालात गंभीर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 14, 2023

बहुभोज कार्यक्रम में मारपीट,युवक को मारा चाकू, युवक को देखते ग्रामीण,हालात गंभीर

चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की देर रात को बहुभोज कार्यक्रम में किसी बात को लेकर बहस व मारपीट के बाद युवक 36 वर्सीय रजनीकांत को समारोह में आये रिस्तेदारो ने चाकू मारकर फ़रार हो गये । घटना के बाद में अफरा तफरी मच गयी। मारपीट के बाद पहुँची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर भेजवाया।

           प्रभुपुर ग्राम सभा के सलेमपुर में सोमवार की रात में बालालखेन्द्र के घर बहुभोज कार्यक्रम था। बहुभोज में गांव के ही दयाशंकर के सिरोहपुर सकलडीहा के रिश्तेदार रतेंद्र व सन्तोष भी शामिल हुए। भोजन के दौरान कुछ बातों को लेकर आपस मे विवाद व मारपीट हो गया। जो बुजुर्गों के समझाने पर उस वक्त तो मान गये किन्तु भोजन के बाद जाते समय दोनो ने रजनीकांत को दो जगह चाकू से हमला कर फरार हो गये। गांव में अफरा तफरी मच गयी। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए भेजा। जिसे परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गये।


 

इस संदर्भ में मोहरगंज चौकी इंचार्ज सुनील सिंह का कहना है कि अभी तक परिजनों से कोई प्रार्थना पत्र नही मिला है । मिलने के बाद कार्यवाही तय है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad