विद्युत विभाग व जल निगम के अभियंता बगैर सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में शासन की विकास प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विद्युत विभाग व जल निगम के अभियंता बगैर सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण का कार्य लक्ष्य के अनुसार निर्माण कार्य समय अंतर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए। पड़ाव से चकिया तिराहा वाया मुगलसराय 6 लेन सड़क निर्माण में तेज प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गड्ढा मुक्ति हेतु सड़कों का सर्वे करा लिया जाए एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित करें पर्याप्त चारा-पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। , सहभागिता योजना अंतर्गत लाभार्थियों का नियमित एवं समय से भुगतान सुनिश्चित करें। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पशुओं की ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति पर असंतोषजनक पाई जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ठोस रणनीति बनाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित हो। अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में निष्प्रयोज्य रखे गए मेडिकल उपकरणों के समुचित उपयोग में लाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल करवाए जाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित बच्चों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। चिकित्सक बाहर की दवाइयां कत्तई न लिखें।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन ग्रामों में अभी भी सामुदायिक शौचालय नहीं बने हैं, जमीन चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक सामुदायिक शौचालय बनवाया जाना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के सापेक्ष हैंडपंपों के रिबोर/मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष पंचायत भवनों का शत प्रतिशत निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि इसके लिए आवश्यक जमीन चिन्हित का निर्माण कार्य तत्काल करालिया जाय। अमृत योजना अंतर्गत पेयजल योजनाओं हेतु आवश्यक जमीन को चिन्हित कर परियोजना पर कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक के जब्ती करण आदि की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रहने पर संबंधित को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप बेहतर कार्य सुनिश्चित करें अन्यथा आपके खिलाफ भविष्य में कार्यवाही भी सूचित किया जाएगा। *प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पी ओ डूडा को कार्यशैली में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि विभागीय कार्यों में दोबारा शिथिलता /लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी*। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कोटे की रिक्त-/निलंबित दुकानों को नियमानुसार त्वरित बहाली के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का समय के अंतर्गत निस्तारण पूरी गंभीरता से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें। बार-बार निर्देश के बाद भी अब डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतें या सी श्रेणी का निस्तारण की शिकायत मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों का संतृप्तीकरण सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता एलिगेशन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment