गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर देखभाल के लिए चलेगा विशेष माह,जनपद में सात जून से शुरू होगा “एक कदम सुपोषण की ओर” अभियान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 6, 2023

गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर देखभाल के लिए चलेगा विशेष माह,जनपद में सात जून से शुरू होगा “एक कदम सुपोषण की ओर” अभियान

पौष्ठिक आहार,आयरन, कैल्शियम, एल्बेण्डाजोल व फॉलिक एसिड गोली के प्रति किया जाएगा प्रेरित - सीएमओ  

चंदौली। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिले में 7 जून से 8 जुलाई तक ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान चलेगा। इसके तहत गर्भावस्था के पूर्व और प्रसव के उपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने के बारे में जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती और धात्री माताओं को चिह्नित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। इससे उनका नियमित फालोअप किया जा सकेगा। जिले की कोई भी गर्भवती न छूटे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती सूची तैयार कर एएनएम को देंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने दी। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरबी शरण ने कहा कि मातृ मृत्यु दर को कम करने व गर्भवती एवं नवजात शिशु को स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलाने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गए है।

इस दौरान कुल 1887 आशा और कुल 301 एएनएम के माध्यम से जिले की कुल 34302 गर्भवती एवं कुल 30825 धात्री को फोलिक एसिड उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम, दूसरे और तृतीय त्रैमास की सभी गर्भवती से पूर्व में दिए गए आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियों के बारे में जानकारी लेना तथा अगले दिनों के लिए दवा उपलब्ध कराना है। सभी गर्भवती का वजन व लंबाई का पिछली प्रसव पूर्व जांच में लिए गए वजन से तुलना कर वजन में वृद्धि का आकलन करना। साथ ही सभी गर्भवती की जांच करना, उच्च जोखिम गर्भावस्था(एचआरपी)वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नामांकित किया जाएगा। जिससे उनका फॉलो अप किया जाएगा।

जिला परामर्शदाता मनोज कुमार ने कहा कि जिले में 34302 गर्भवती एवं कुल 30825 धात्री माताएं को अभियान में गर्भावस्था एवं प्रसव उपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष जोर रहेगा। जिसके लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित एवं सूचीबद्ध करेंगी।अभियान में प्रत्येक गर्भवती एवं धात्री तक आयरन,कैल्शियम,एल्बेंडाजोल एवं फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराई जायेंगी। भ्रमण कर दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य भी किया जाएगा। गर्भवती को आयरन, कैल्शियम,एल्बेंडाजोल एवं फोलिक एसिड के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है

 मातृ स्वास्थ्य व पोषण संबंधी सेवाओं को सभी गर्भवती व धात्री माताओं तक उपलब्ध कराया जायेगा। प्रसव पूर्व समस्त जांच तथा समय से गोलियो के सेवन के बारे में जागरूक किया जायेगा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad