पुलिस ने अन्तर्जनपदीय सक्रिय लूट, डकैती, गेगेस्टर व हत्या के प्रयास जैसे अपराध को अंजाम दे चुका अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 18, 2023

पुलिस ने अन्तर्जनपदीय सक्रिय लूट, डकैती, गेगेस्टर व हत्या के प्रयास जैसे अपराध को अंजाम दे चुका अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यवाही के क्रम में दिनांक 17.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में गम्भीर प्रवृत्ति के अपराध कारित करने वाले शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उस समय सफलता मिली जब प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कस्बा 30नि0 राज कुमार पाण्डेय द्वारा अपने हमराह कर्मचारीगण के साथ न्यायालय चन्दौली के बाहर रुटीन चेकिंग किया जा रहा था। जिसमें संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति को रोकते टोकते हुये पूछताछ किया गया तो बार बार अपना नाम पता बदल बदल कर बता रहा था जिस पर संदेह होने पर थाना चन्दौली पर लाकर पुनः गम्भीरता से पूछताछ किया गया तो अपना नाम धीरज राय पुत्र राम प्रसाद राय नि0 गुरेहू थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताते हुये सकलडीहा तिराहे पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे तमंचा व कारतूस छिपा कर रखने की बात प्रकाश में लाया। जिसे धीरज उपरोक्त की निशादेही पर तमंचा 315 बोर व कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ - अभियुक्त से बार बार नाम पता बदल बदल कर बताने के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बता रहा था कि साहब मेरे विरुद्ध

कई जनपदों के अलग अलग थानो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसके पेशी हेतु मै न्यायालय आया हुआ था व जेल में कई लोगो से मेरी दोस्ती हुयी थी उसी दोस्तों में से अजीत नाम का अपराधी भी आज दिनांक को पेशी पर आया था जिसका मै हाल चाल लेने व उसे जरूरत की कुछ सामान देने चला गया था। लेकिन वहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों द्वारा मुझे ऐसा करने से मना किया गया तो पुलिस वालो से उलझ कर अपने अपराधी साथी का सहयोग करना चाहता था कि आपने मुझे पकड़ लिया और मे डर गया था।


नाम पता अभियुक्त:-

1. धीरज राय पुत्र राम प्रसाद राय नि० गुरेह थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 31 वर्ष


आपराधिक इतिहास:-

1. मु0अ0सं0 70/2021 धारा 392/411 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।

2. मु0अ0स0 173 / 2021 धारा 307 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

3. मु०अ०स०] 75/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली।

4. मु0अ0सं0 159/2021 धारा 394 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

5. मु0अ0सं0 96/2020 धारा 392/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली।

6. मु0अ0सं0 98/2021 धारा 395/412 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली।

7. मु0अ0स0 174/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

8. मु0अ0सं0 363 / 2021 धारा 392/411 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र। 9. मु0अ0सं0 70/2021 धारा 394/411 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।

10 मु0अ0सं0 165/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

इस गिरफ्तार करने वाली टीम में राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली, राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला चन्दौली, चन्दन वर्मा थाना व जिला चन्दौली, देवेश कुमार मौर्या थाना व जिला चन्दौली उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad