नौगढ़। विकास क्षेत्र के तहसील परिसर में क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए ग्रामीणों ने गौड़ जाति का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से नाराज होकर सैकड़ों महिलाएं पुरुषों ने तहसील में जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी किया।
क्षेत्र के जयमोहनी, मजगावा, विशेषरपुर, परसिया, भरदुआ, उदितपुर सुर्रा, बोझ, लहुराडीह, चमेरबांध,नर्मदापुर अतरवा के सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को तहसील परिसर में पहुंच गए तहसील परिसर का घेराबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे हमारी मांगे पूरी करो अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करो के जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे शोर-शराबा सुनकर उप जिलाधिकारी आलोक कुमार बाहर आए और ग्रामीणों ने अपनी समस्या को बताया ग्रामीणों आरोप लगाया कि कई बार ऑनलाइन आवेदन किया गया लेकिन उसे बार-बार रिजेक्ट कर दिया जा रहा है इसके बावजूद भी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर आप लोगों की समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में तेजवंत नारायण ,गोड़, रामदेव ,प्रेम नाथ, कौशेन्द्र, राज कुमारी, बबीता, शिवकुमारी ,मोतीराम, आजाद, भगवंती, सीमा, घनश्याम सिंह ,संजय, गौरीशंकर, दुर्गावती ,देवंती, आशा, लालती, सुरेंद्र ,गौरीशंकर ,कौशलेंद्र, सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
No comments:
Post a Comment