रक्तदान कर जान बचाएं, साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी पाएं: एड०अबू हासिम –मानव रक्त फॉउंडेशन, जी 20 के छाव में काशी ने दिया रक्तदान का संदेश– संदीप चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 14, 2023

रक्तदान कर जान बचाएं, साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी पाएं: एड०अबू हासिम –मानव रक्त फॉउंडेशन, जी 20 के छाव में काशी ने दिया रक्तदान का संदेश– संदीप चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी

वाराणसी। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पे हुआ कुल 22 यूनिट रक्तदान। मानव रक्त फॉउंडेशन की अगुआई में नवनिर्मित बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर, सिगरा के इनडोर कैंपस में हुआ रक्तदान।

सर्वोत्तम दान रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक स्तर पे हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है ध्यातव्य है कि मानव रक्त फॉउंडेशन सालों से रक्तदान जनजागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहा है। इसी क्रम में 14 जून के मुबारक मौके पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रक्त बैंक सहयोगी के रूप में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर, सिगरा की भागीदारी रही, अन्य सहयोगियों में शामिल रहे गंगोश्री हॉस्पिटल, गुरुधाम; जेपी हॉस्पिटल, ककरमत्ता,विश्व ज्योति जनसंचार मंच, रेड क्लिफ्ट कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि की भूमिका में शामिल हुए।आदरणीय संदीप चौधरी मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी; कर्नल संदीप शर्मा,आयुर्वेद विभाग सहायक प्रोफेसर रश्मि गुप्ता बीएचयू, रेड एफएम 93.5 शशांक मिश्रा, सहायक प्रोफेसर उर्दू विभाग डॉ एहसान हसन,लोक समिति मास्टर नंदलाल, मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर की शुरुआत सीएमओ सर ने रक्तवीर हिमांशु चक्रवर्ती की ब्लीडिंग कराकर की कई ऊर्जावान युवा न केवल मौजूद रहे बल्कि रक्तदान भी किया कुल 30 लोगों की काउंसलिंग हुई जिनमे से 22 की डोनेशन के योग्य पाए गए।

 मानव रक्त फॉउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता अबु हासिम ने सबका धन्यवाद करते हुए एकबार फिर अपने संकल्प को दोहराया, जबतक रक्तदान खानदानी शान न बन जाए,तब तक रुकना नही है। हाजी इस्तियाक, डॉक्टर एम. जे.अकबर,शबुद्दीन, जिशान कलाम, सूर्या मिश्रा,संदीप पटेल जी,अतुल जय,अब्दुल्लाह खालिद,अबू हासिम आदि लोग मौजूद रहे स्वयं सेवकों- सूरज पांडे, दिग्विजय,जैकी, पंकज पटेल(इनकी बिटिया निशिथा सिंह का जन्मदिन भी है आज, इस उपलक्ष्य में इन्होंने और इनके साथियों ने 10 यूनिट रक्तदान करा), ज्ञान गुप्ता, दिव्यांश, अजीत भरद्वाज, पवन शर्मा, आदर्श, मनीष कुमार और अन्य साथियों को विशेष धन्यवाद  जिन्होंने न केवल आयोजन में मंद की बल्कि रक्तदान भी किया। संस्थान व ब्लड बैंक की तरफ से अतिथियों और रक्तवीरों को अंगवस्र, पेन, सर्टिफिकेट और जलपान देकर सम्मानित किया गया।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad