अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा विद्युत उपकेंद्र - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 4, 2023

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा विद्युत उपकेंद्र

फोटो नम्बर 1 -चहनियां विद्युत उपकेंद्र बाउंड्री विहीन को दिखाते प्रधानपति



फोटो नम्बर 2-जर्जर विद्युत आवास



चहनियां/चंदौली। जिले की सबसे बड़ी राजस्व देने वाली चहनियां विद्युत उप केंद्र अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । शासन-प्रशासन इस पर मूर्ख दर्शक बने बैठे हैं । विभागीय अधिकारी व विद्युत मंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य अपर आयुक्त ,जिलाधिकारी इत्यादि को पत्र लिखने के बाद भी इनके कान पर जू तक नही रेंग रहा है ।

        प्रधानपति सतीश गुप्ता ने कहा कि आये दिन पशु इसमे घुसकर दुर्घटना करते रहते हैं । विद्युत उपकेंद्र के बाउंड्री ना होने से अवैध गाड़ी स्टैंड भी बन गया है । कर्मचारी आवास जर्जर स्थिति में कर्मचारियों के लिए मौत बनकर खड़ा है । इसी डर के मारे रात में कोई कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र पर नहीं रुकता है ।  जिससे क्षेत्र में रात्रि में विद्युत की समस्याएं जब आती है तो क्षेत्रवासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है । विद्युत प्रवाहित एरिया की बैरिकेडिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।  कर्मचारियों को रहने की व्यवस्था सही नही है । नाही विद्युत उपभोक्ताओं के बैठने एवं पानी पीने की उचित व्यवस्था है । जिससे बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कहा कि इस संदर्भ में जब हमने एक्सीयन से वार्ता किया तो उन्होंने यह कहते हुए हमारी बात को टाल दिये कि विद्युत विभाग में मेंटेनेंस बाउंड्री निर्माण ,उपभोक्ता टीनशेड, कर्मचारी निवास मरम्मत इत्यादि समस्याओं के लिए कोई निधि नहीं आती है । जिससे विद्युत उपकेंद्र का नवीनीकरण नहीं हो पाता है । जबकि केंद्रीय मंत्री माननीय डॉक्टर महेंद्र पांडे को विद्युत उप केंद्र के सुंदरीकरण के लिए पत्र दिए तो उन्होंने पत्र विद्युत विभाग को भेजा परंतु ना तो अभी तक विद्युत विभाग सिविल का कोई जेई इसकी ईस्टीमेट बनाकर विभाग को नहीं भेजा है । जब तक समस्यायों का निस्तारण नही होता है तब तक बिजलीं फालटिंग की समस्या बनी रहेगी।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad