भीषमपुर में दो दिवसीय सहज योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सहज योग विधि से किसानों को खेती करना बताया गया और सहज योग ध्यान के माध्यम से अपने जीवन में सुख शांति व आनंद की प्राप्ति के बारे में पूरी जानकारी दी गई। सहज योग ध्यान पूर्णता निशुल्क है और यह विश्व के लगभग 150 देशों से भी ज्यादा देशों में अपनाया जा रहा है।
इसे सभी धर्मों ने अपनाया है। सहज योग ध्यान से कई प्रकार की लाइलाज बीमारियां स्वता ही ठीक हो जाती हैं ,और मनुष्य के अंदर व्याप्त बहुत सारी बुराइयां स्वता ही समाप्त होने लगती हैं। सहज योग ध्यान चकिया में प्रत्येक रविवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रभात टॉकीज के पास आयोजित किया जाता है।
No comments:
Post a Comment