क्षेत्र में लगातार पट रहे नाले, ग्रामीणों में आक्रोश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 20, 2023

क्षेत्र में लगातार पट रहे नाले, ग्रामीणों में आक्रोश

सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में लगातार नाले और तालाबों को पाटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सकलडीहा तहसील के टिमिलपुर ग्राम सभा अंतर्गत आने वाली रोड के किनारे विगत कई वर्षों से पुराने नाले को कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर पाट देने का मामला संज्ञान में आ रहा है। जिसके कारण ग्राम सभा के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के लेखपाल और सक्षम अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस प्रकार के कृत्य किए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि टिमिलपुर ग्राम सभा में कब्रिस्तान के ठीक बगल में विगत कई वर्षों पूर्व ग्रामसभा के लोगों के घरों की जल निकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराया गया था। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों के घर से निकलने वाले गंदे पानीयो की निकासी की जाती थी। जिसे कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया जिससे ग्रामीणों के सामने जल निकासी की जबरदस्त समस्या उत्पन्न हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर ग्रामीणों के जल निकासी की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा इस नाले की पुनः खुदाई कराई जाए। वही इस विरोध प्रदर्शन में पप्पू जायसवाल, अनिल रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, अशोक कुमार, अनिल जायसवाल, सुनील जायसवाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad