- रिपोर्ट- तरुण भार्गव
चकिया। आदर्श नगर पंचायत चकिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार नामक युवक का घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव मिला। वही इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद मौर्या उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी नामक युवक का घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में गमछे की सहायता से पंखे में फांसी लगा हुआ देख घर वालो में घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस शव को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
सूचना होने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज तथा कोतवाल मिथिलेश तिवारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment