पुलिस द्वारा तीन नफर शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजन को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 8, 2023

पुलिस द्वारा तीन नफर शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजन को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/23 धारा 357/480/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि० फुटिया थाना व जिला चन्दौली की निशानदेही पर अभियुक्तगण 1. गोपाल चन्द्रवंशी पुत्र लक्ष्मण राम नि० मुबारकगंज थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार 2. संजय कुमार पुत्र अवधेश राम सोनकर उर्फ मकोही सोनकर नि० कादिरगंज थाना दरिगांव जिला रोहतास सासाराम बिहार, 3, बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि० फुटिया थाना व जिला चन्दौली के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी का माल दो अदद प्रिन्टर, दो अदद एल०सी०डी०, एक अदद सीपीयू, एक अदद डीवीआर, पांच पावर केबल, दो माउस, एक एच०डी०एम०आई० केबल, एक डीवीआर पावर केबल, दो प्रिन्टर कनेक्टिंग केबल के साथ जनपद रोहतास बिहार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बयान अभियुक्तगण:- अभियुक्तगण ने अपने बयान में हेरोइन पीने के आदी होने की बात बतायी व साथ ही बताया कि हेरोइन की तलब लगने पर पैसो के अभाव में चोरी करते है और चोरी किये हुये माल को औने पौने दामो में बिहार प्रान्त में बेच देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम:-

1. गोपाल चन्द्रवंशी पुत्र लक्ष्मण राम नि० मुबारकगंज थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार

2. संजय कुमार पुत्र अवधेश राम सोनकर उर्फ मकोही सोनकर नि० कादिरगंज थाना दरिगांव जिला रोहतास सासाराम बिहार, 

3. बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि० फुटिया थाना व जिला चन्दौली

आपराधिक इतिहास – अभियुक्त बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह पुत्र उदयनारायण नि० फुटिया थाना व जिला चन्दौली 

1. मु0अ0सं0 97/16 थाना नौगढ़ 2. मु0अ0सं0 -125/20 थाना चंदौली 3. मु0अ0सं0-08/14 थाना चंदौली 4. मु0अ0सं0 40/23 थाना चंदौली 5. मु0अ0सं0 151/23   थाना चंदौली 

विवरण बरादमगी: दो अदद प्रिन्टर, दो अदद एल०सी०डी०, एक अदद सीपीयू, एक अदद डीवीआर, पाच पावर

केबल, दो माउस, एक एच०डी०एम०आई०केबल, एक डीवीआर पावर केबल, दो प्रिन्टर कनेक्टिंग केबल

गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण:-

1. राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली।

2. उ0नि0 अखण्ड प्रताप सिंह चौकी प्रभारी हाइवे मण्डी थाना व जिला चन्दौली।

3. उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला चन्दौली।

4. का0 सागर यादव थाना व जिला चन्दौली।

15. का0 सब्बीर अहमद थाना व जिला चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad