चकिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
चन्दौली के अपर जनपद न्यायधीश/सचिव माननीय ज्ञान प्रकाश शुक्ल व जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष माननीय सुनील कुमार चतुर्थ के तत्वाधान में दिनांक 14 जून 2023 को चकिया के मगरौर ग्राम सभा में दलित वर्ग के लोगों को बाल श्रम उन्मूलन के संदर्भ में विधिक जागरूक किया गया।
जिसमें पैरा लीगल वालंटियर दिनेश कुमार ने बताया कि, "बच्चों का विकास यानी अपने देश का विकास है, जिस स्तर तक हो सके वहां तक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का प्रयास करें,14 साल के कम उम्र के बच्चों को मजदूरी कराना कानूनन जुर्म है, जिसमें मजदूरी कराने वाले को जेल व आर्थिक दंड लगाया जा सकता है"। जिस में उपस्थित पैरा लीगल वालंटियर प्रेम कुमार, अंजू शर्मा ,प्रीति शर्मा, ग्राम वासी- नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अजीत कुमार, देव किशुन इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment