चहनियां/चंदौली। चहनियां वाया चन्दौली मुख्य मार्ग से जुड़ी रानेपुर मार्ग की हालत दयनीय है। मार्ग पर कीचड़ के कारण चलना दुश्वार हो गया है । बुधवार को जनरेटर लेकर जा रहे पलट गये । लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है।
चहनियां वाया चन्दौली मुख्य मार्ग से जुड़े जगरनाथपुर वाया रानेपुर मार्ग क्षतिग्रस्त है। एक तो मार्ग पर वैसे ही पानी भरा रहता है ऊपर से बारिश के बाद मार्ग पर गढ्ढे में और पानी भरने से कीचड़ हो गया है। इस मार्ग से लोग दर्जनों गांवों रानेपुर,खण्डवारी, सराय,बलुआ, महेशपुर,लालपुर,कैलावर आदि गांवो को जाते है। मार्ग विगत तीन वर्ष से खराब पड़ा है। मार्ग पर कीचड़ होने के कारण बुधवार की सुबह जनरेटर लेकर जा रहे लोग जनरेटर उबड़ खाबड़ के कारण पलट गयी। अक्सर आने जाने वाले लोग दो पहिया वाहन लेकर पलट जाते है। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment