चन्दौली पुलिस के थाना सैयदराजा द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, डिजायर कार मे छुपाकर ले जाए जा रहे विभिन्न ब्रान्ड की कुल 115.80 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सैयदराजा। अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने तथा इसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी / बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचना संकलित की जा रही थी कि दिनांक 13.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उ०प्र० से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग अभियान के दौरान चन्दौली की तरफ से आ रही डिजायर कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास किया गया कि हिकमत अमली से कार को रोक लिया लिया गया कार को खुलवाकर चेक किया गया तो कार मे विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ तथा गिरोह के दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 126/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
No comments:
Post a Comment