चहनियां/चंदौली।चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर सुरतापुर के पास 33 हजार का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
चहनियां से धानापुर मुख्य मार्ग पर सुरतापुर से सेवई के पूरा के बीच मे चहनियां विद्युत उपकेंद्र पर आयी मेन सप्लाई के लिए लगा खम्भा क्षतिग्रस्त हो चुका है। कुछ महीने पहले किसी वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ था। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी लापरवाह बने हुए है। जो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। इस मार्ग से हजारो लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है। फिर भी विभाग लापरवाह बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment