चंदौली। शुक्रवार को उप्र0शासन / जिलाधिकारी चंदौली /डी0ओ0 वाराणसी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से बृहद ग्राम चौपाल के अंतर्गत निशुल्क आयु0 चिकित्सा शिविर का आयोजन विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत जमुआ में किया गया।
निशुल्क आयु0 चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद, व रामायण प्रसाद कुशवाहा फार्मेसिस्ट स्वास्थ्य कर्मचारी शिव पूजन द्वारा आयु0औषधीय वितरण का कार्य किया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने वर्षा ऋतु में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों के बारे में बताते हुए उनके रोकथाम व बचाव के संदर्भ में उपस्थित रोगी व ग्रामीण जनता को विस्तार पूर्वक बताया।
साथ ही आहार ,बिहार, दिनचर्या, ऋतु, धारणीय,आधारणीय वेग, व आयुर्वेद पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग, आहार, बिहार, दिनचर्या,ऋतुचर्य का पालन करके 80 प्रतिशत से अधिक संक्रामक व अन्य जटिल रोगों से बचाव निश्चित रूप से किया जा सकता है।
इस स्वास्थ्य में लगभग 100 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर निः शुल्क आयु0 औषधियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चकिया के विधायक मा0 कैलाश आचार्य जी, व विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी चकिया श्री लक्ष्मण प्रसाद,एस 0डी 0एम0 चकिया कुंदन राज कपूर,मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली युगल किशोर राय, बी 0डी0ओ0चकिया, ब्लॉक से सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी,जमुआ के ग्राम प्रधान डॉ0 के0के0 सिंह ग्रामीण जनता और जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन के सभी कर्मचारी, ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधि, अभिषेक कुमार सिंह( मेडिकल छात्र ) व अन्य स्वास्थ कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment