मधुमेह के मरीजों में टीबी होने का चार गुना अधिक होता है खतरा- डॉक्टर जेपी गुप्ता, अनियंत्रित मधुमेह के साथ लगातार बुखार व खांसी बनी रहे तो टीबी की जांच जरूर कराएं - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 11, 2023

मधुमेह के मरीजों में टीबी होने का चार गुना अधिक होता है खतरा- डॉक्टर जेपी गुप्ता, अनियंत्रित मधुमेह के साथ लगातार बुखार व खांसी बनी रहे तो टीबी की जांच जरूर कराएं

 

चंदौली। धानापुर ब्लॉक के 32 वर्षीय दीपक साहू (परिवर्तित नाम) दो वर्ष से मधुमेह रोग (डायबिटीज) से पीड़ित हैं| पिछले दो माह से उन्हें हर समय सुस्ती महसूस हो रही थी, बुखार के साथ खांसी भी आ रही थी | गत 15 मई को निक्षय दिवस पर वह धानापुर सीएचसी पहुंचे| मधुमेह की जांच के दौरान जब उन्होंने समस्या बताई तो डाक्टर ने उन्हें फ़ौरन टीबी की भी जांच करवाने के लिए कहा| रिपोर्ट आई तो पता चला कि दीपक को अब मधुमेह के साथ ही टीबी भी है। टीबी की दवा उपलब्ध कराने के साथ ही डॉक्टर ने उन्हें समझाया कि इसे नियमित रूप से खाना है। फ़िलहाल छह महीने तक इलाज चलेगा| डाक्टर की सलाह मानकर नियमित दवा सेवन करते हुए दीपक को डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर चुका है। इस दौरान वह पोषक आहार लेने के साथ ही परहेज भी कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।



जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार का कहना है- सिर्फ दीपक साहू ही नहीं, उनके जैसे और भी कई मरीज़ हैं जिन्हें पहले सिर्फ मधुमेह था और अब वह टीबी रोग से भी पीड़ित हैं| डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को सामान्य व्यक्ति के मुकाबले टीबी होने का खतरा चार गुना अधिक रहता है। इसकी मुख्य वजह है मधुमेह रोग के कारण उनकी प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना जिससे ऐसे रोगी आसानी से टीबी की गिरफ्त में आ जाते हैं| डॉ. राजेश कहते हैं कि मधुमेह रोगियों को टीबी के प्रति खास सतर्कता बरतनी चाहिए। खासकर तमाम इलाज के बावजूद उनका मधुमेह यदि सामान्य नहीं हो रहा है और टीबी के लक्षण हैं तो उन्हें टीबी की जांच भी अवश्य करवानी चाहिए| उन्होंने बताया कि जिले में कुल 84 ऐसे मरीज हैं जिन्हें मधुमेह के साथ ही टीबी के इलाज पर भी रखा गया है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी गुप्ता बताते हैं-मधुमेह रोगी को टीबी होने की आशंका खासकर तब और बढ़ जाती है,जब मधुमेह का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो रहा हो। एंटी टीबी-ड्रग्स के साथ मधुमेह पर भी नियंत्रण करने में आसानी होती है| किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती।


टीबी के लक्षण पहचानें - डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार टीबी यानी ट्यूबरक्यूलोसिस एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो हवा के ज़रिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह शरीर के भीतर वर्षों तक छिपा रहता है जिसे ‘लेटेन्ट टीबी’ कहते हैं। किसी बीमारी के कारण यह टीबी रोगी के संपर्क में आने से प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर पड़ते ही यह सक्रिय हो जाता है। वैसे तो टीबी बाल और नाख़ून को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है पर खास तौर पर यह फेफड़े को अधिक प्रभावित करता है। टीबी के मुख्य लक्षण हैं लगातार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी आना, थकान, कमजोरी, बुखार, भूख न लगना, वजन कम होना और रात में पसीना आना। अगर सही समय पर जांच हो और टीबी के मुख्य लक्षण हैं लगातार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी आना, थकान, कमजोरी, बुखार, भूख न लगना, वजन कम होना और रात में पसीना आना। सही समय पर जांच हो और नियमित इलाज के साथ अतिरिक्त पोषण जैसे- दूध,अंडा, फल, हरी सब्जी, अंकुरित अनाज का सेवन किया जाए तो तो बीमारी जड़ से ठीक हो जाती है|


मधुमेह रोगी करें टीबी से बचाव – डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मधुमेह दो तरह का होता है- पहला वह जो किसी भी उम्र में हो सकती है।दूसरा यह आनुवांशिक बीमारी है जो मुख्यतः बड़ी उम्र में देखी जाती है।मधुमेह के लक्षण हैं बहुत प्यास एवं भूख लगना, थकान, दृष्टि में धुंधलापन, पैरों में सिहरन, वजन एकाएक कम होना एवं जल्दी-जल्दी पेशाब लगना, लो एवं हाई ब्लड-शुगर में इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं| मधुमेह का इलाज नहीं है, लेकिन इसपर नियंत्रण किया जा सकता है। पोषण पर ध्यान और नियंत्रण कर लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि मधुमेह के मरीज टीबी से बचने के लिए पौष्टिक आहार और साफ़-सफाई पर ध्यान दें, धूम्रपान बिल्कुल न करें और स्वस्थ सेहत के लिए योग जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad