चकिया। चन्दौली एक तरफ चन्दौली जनपद मे खनन को लेकर पुर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है उसके बावजूद शिकारगंज क्षेत्र मे शासन की सख्ती के बावजूद भी वन विभाग की टीम की साठगांठ से अवैध अवैध खनन का धंधा जोरो पर फल फुल रहा है और प्रतिबंधित पहाडियों से अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा है और अवैध रुप से खनन करने वाले रात होते ही विभिन्न क्षेत्रों मे महंगे दामो पर बोल्डर पटीया पहुंचा दे रहे है और अवैध खनन की शिकायत के बाद भी वन विभाग की टीम आंखे बंद कर रखी है जिससे खनन का खेल बदस्तूर जारी है ।
दरअसल पुरा मामला चंन्द्रप्रभा रेंज के शिकारगंज क्षेत्र का है जहां जनपद चन्दौली मे खनन को लेकर पुर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है उसके बाद भी अवैध रुप से खनन करा रहे लोगो कोई डर भय नही है कि आपको बताते चले की वन विभाग की मिलीभगत से रातों में ट्रैक्टर पर बोल्डर को लादकर अवैध खनन का धंधा जोरो पर चल रहा है और प्रतिबंधित होने के बाद भी लगातार खनन चालु रहना वन विभाग के सुरक्षा को लदावो की पोल खोलता नजर आ रहा है वही सूत्रो के अनुसार चकिया शिकारगंज क्षेत्र के अनेक पहाड़ों गनेशपुर कोठी घाट हथिनिया ललमनिया समेत अन्य पहाडियों पर आये दिन अवैध रुप से बोल्डर तोडऩे का कार्य चालु रहता है और रात का अंधेरा होते ही अवैध रुप से तोडे गये बोल्डर ट्रैक्टर से गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता जिससे पहाडो का अस्तित्व समाप्त होता चला आ रहा है।
अब देखना है अवैध खनन को लेकर वन बिभाग के बडे जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही करते है या पुर्व की भांति जांच के नाम पर कोरमपुर्ती कर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment