अवैध रूप से संचालित कर रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारी छापा और अवैध पाए जाने पर चेतावनी देते हुए लगवाया ताला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 27, 2023

अवैध रूप से संचालित कर रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारी छापा और अवैध पाए जाने पर चेतावनी देते हुए लगवाया ताला


अवैध रूप से संचालित कर रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारी छापा और अवैध पाए जाने पर चेतावनी देते हुए लगवाया ताला

 

चकिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी इत्यादि पर जांच करके कार्रवाई लगातार की जा रही है।



आपको बताते चलें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहे तीन सालों से क्लीनिक के चलाये जाने की सूचना मिली जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे और क्लीनिक संचालक से पूछताछ करने पर क्लीनिक संचालक मुकेश कुमार ने असंतोषजनक जवाब दिया और अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कर रहे मुकेश कुमार को चेतावनी देते हुए क्लीनिक पर ताला लगा दिया और भविष्य में बिना मानक के क्लीनिक ना चलाने की चेतावनी दी है और यह भी कहा कि अगर फिर कभी सूचना मिली तो आप पर मुकदमा किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।



इस स्वास्थ्य विभाग की टीम में मुकेश कुमार सुमन, महेश प्रसाद कुरील, सुनील मौर्य उपस्थित रहे।


 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad