18 सूत्रीय माँगों को लेकर उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनायी रणनीति - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 27, 2023

18 सूत्रीय माँगों को लेकर उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनायी रणनीति

 चकिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया की बैठक हुयी।

 

बैठक में आगामी तिथियों पर होने वाले प्रदेश नेतृत्व के आंदोलन/धरना कार्यक्रमों की रूपरेखा से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया। बैठक में शिक्षक हित में प्रदेश संगठन नेतृत्व के आंदोलन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई, चर्चा के दौरान अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि 10 से 15 अगस्त के बीच स्थानीय विधायक को चकिया इकाई द्वारा 18 सूत्री मांग पत्र/ज्ञापन सौंपा जाएगा। तत्पश्चात 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा।

 

सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम है। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों पर हो रहे कुठाराघात, जबरन तुगलकी आदेश का विरोध किया गया। अट्ठारह सूत्री मांग पत्र/ज्ञापन में सर्वप्रथम पुरानी पेंशन की मांग है, अन्य मांग जैसे कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश ,प्रोन्नति, अध्ययन अवकाश व अन्य माँग सम्मिलित है।

 

बैठक में अन्य वक्ताओं ने पुरानी पेंशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। इंकलाबी नारों से संदेश देते हुए एकत्रित शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी तिथियों पर होने वाले धरने में हम अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति से शासन को अपनी माँग को मनवाने को मजबूर करा देंगे।

 


इस बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता ,विनय सिंह, जितेंद्र तिवारी, पंकज गुप्ता, जयंत सिंह, मनोज राम, राम दुलार सिंह, गणेश चौरसिया, हरेंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad