चकिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल योजना पहुंचाने की बात कही जा रही है वही जमीनी स्तर पर ग्रामीण लोगों को पीने के लिए पानी का मोहताज होना पड़ रहा है वही आक्रोश में आकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया है।
आपको बताते चलें की चकिया विकास क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बिजली पानी की जटिल समस्या है लेकिन इन समस्याओं को निस्तारण करने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने वादा किया लेकिन अभी तक इस जटिल समस्या का निदान नहीं हो सका, अब इसी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही समझे या कुछ और बता दें कि विगत कई दिनों से बिजली के लो वोल्टेज के वजह से जल निगम का पानी उपभोक्ताओं के घरों तक नहीं पहुच पा रहा है, इसी समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने जल निगम के टंकी पर पहुच कर प्रदर्शन करने लगे, और जल निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लेकिन उपभोक्ताओं का समस्या सुनने वाला कोई नहीं मिला।
इस दौरान जुलकरनैन शेख, विद्या पाठक, संजय पटेल, शमसाद अली, जलालुद्दीन, मुख्तार, इबरार, महाबली यादव, रुस्तम खां, अख्तर अली, अलगू गुप्ता, गजानंद, अयान खां, हरिओम केशरी, विनोद केशरी, डब्लू, साहिल, बाबू, जमील, अनिल मोदनवाल, मुकेश, बबलू यादव, भोलू यादव इरफान खान व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment