सकलडीहा। चंदौली शासन द्वारा मरीजों के इलाज के उद्देश्य से खरीदी गई आधा दर्जन एंबुलेंस के अभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार पर धूल फांक रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों का इलाज तक नहीं हो पा रहा है।
आलम यह है कि शासन स्तर पर प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस सेवा मरीजों के इलाज के उद्देश्य से बनाई गई है लेकिन हकीकत यह है कि कहीं तेल के अभाव में एंबुलेंस खड़ी हो जा रही है तो कहीं मरम्मत के अभाव में यह योजना दम तोड़ रही है जबकि समय से मरीजों तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने से समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। कमोबेश यही हालात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार पर देखने को मिल रहा है अस्पताल के पीछे लगभग आधा दर्जन एंबुलेंस कूड़े के ढेर की तरह रखी गई है इसको मरम्मत तक की जहमत विभागीय अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। जिससे लाखों रुपए लागत से खरीदी गई यह एंबुलेंस अस्पताल प्रांगण में धूल फांक रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खराब एंबुलेंस के कंडम की प्रक्रिया सीएमओ कार्यालय से चल रही है।
No comments:
Post a Comment