नौगढ़। जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ पर तीन भालूओं ने हमला बोल दिया। जंगली भालूओ ने चरवाहे के हाथ पैर और जांघ को बुरी तरह नोंच डाला। उसके हाथ पैर और चेहरे समेत कई जगह पर भी गंभीर चोटे आई है।
गंभीर हालत में उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।नौगढ़ थाना क्षेत्र के नरकटी गांव निवासी रामकेर कोल (62) पुत्र स्व. लालजी सोमवार को दिन में करीब 12 बजे घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जंगली इलाके में बकरी चरा रहा था। उसी दौरान अचानक झाड़ियों में से तीन भालू निकले और रामकेर पर हमला बोल दिया। भालूओं की चपेट में आने से रामकेर अपने को छुड़ा नहीं सका, वह चीखता- चिल्लाता रहा और भालू उसे नोचत रहे। जंगली भालूओं ने उसके मुंह तथा शरीर के कई भागों को गंभीर रूप से नोंचकर लहूलुहान कर दिया है। उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद चरवाहे लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भालूओं के हमले से बुरी तरह जख्मी रामकेर को इलाज हेतु 108 एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ लाया गया। डाक्टरों ने अत्यधिक रक्तस्राव से रामकेर की बिगड़ी हालत को देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि भालू के हमले में रामकेर के शरीर में कई जगहों पर गंभीर जख्म हो गया है।
No comments:
Post a Comment