साक्ष्य संकलन व पैरवी कर आरोपी को जल्द से जल्द मा0न्यायालय से दिलाया जाएगा कठोर दण्ड, महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने हेतु चन्दौली पुलिस है दृढ़संकल्पित
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी एवं उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना बबुरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/23 धारा 323/504/506/452/376 भा0द0वि0 व 5M/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धि वांछित अभियुक्त *भानू पुत्र लालमन बियार नि0ग्राम उसरौड़ी थाना बबुरी जनपद चन्दौली* उम्र करीब 23 वर्ष को बैंक आफ इण्डियां से 50 कदम मुगलसराय मार्ग पर वह्द ग्राम पाण्डेयपुर से आज समय 12.35 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में अमित कुमार थानाध्य़क्ष थाना बबुरी जनपद चन्दौली,उ0नि0 अवधेश नारायण थाना बबुरी जनपद चन्दौली,का0 अनुज कुमार वर्मा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment