15 के भीतर उज्जवला योजना के लाभार्थी अपने खाते में आधार को कराये लिंक,15 अगस्त तक आधार को खाता से लिंक न कराने पर सब्सिडी से हो जाएंगे वंचित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 5, 2023

15 के भीतर उज्जवला योजना के लाभार्थी अपने खाते में आधार को कराये लिंक,15 अगस्त तक आधार को खाता से लिंक न कराने पर सब्सिडी से हो जाएंगे वंचित

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया  कि जनपद में प्रधानमत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रचलित 191290़ लाभार्थियों के सापेक्ष 163091 लाभार्थियों को  सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित (आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट) अर्थात उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 28199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है। खाद्य आयुक्त द्वारा BCTC लाभार्थियो के बैंक खातो को आधार लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातो में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके।इस हेतु जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र अपने बैक खातों को आधार लिंक करा दिया जाना है। 

   


    अतः प्रधानमत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है, वे सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक खातों से आधार लिंक अर्थात ई-केवाईसी दिनांक 15 अगस्त,2023 के पूर्व ही करा लें, जिससे उज्जवला के लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के समय से एल0पी0जी0 की सब्सिडी प्राप्त हो सके।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad