चन्दौली।पुलिस ड्यूटी के बावजूद शुक्रवार को चोर सदर तहसील से बाइक लेकर गायब हो गए। आपको बताते चलें कि शुक्रवार को चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संतोष कुमार चौरसिया के बाइक पर चोरों ने अपना हाथ फेर लिया। वहीं इस घटना से गुस्साए अधिवक्ताओ ने भारी संख्या में सदर कोतवाली पहुंचकर सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया।
आपको बताते चलें कि सदर कोतवाल ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संतोष कुमार चौरसिया अधिवक्ताओं के आंदोलन में समर्थन देने के लिए आए थे। इसी बीच बेखौफ दिनदहाड़े चोरों ने बालिका इंटर कॉलेज के समीप खड़ी उनकी बाइक पर हाथ फेर दिया। वही भुक्तभोगी जब बाइक के समीप पहुंचा तो उसकी बाई मौके से गायब मिलते ही वह सन्न रह गए। आपको बताते चलें कि घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में सदर कोतवाली पहुंचकर चोरी के मामले को कोतवाल से अवगत कराया और चोरी के बाबत मुकदमा दर्ज कराई और अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ड्यूटी के बाद भी तहसील से अधिवक्ताओं की बाइक चोरी हो गई और पिछले कई ऐसे कारनामे हो चुके हैं क्या प्रशासन की मौजूदगी इतनी सुस्त हो गई है कि हौसला बुलंद चोर प्रशासन को पीछे छोड़ दे रही है।
वहीं सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।
इस दौरान अधिवक्ता अनिल सिंह, संतोष सिंह, रामकिशोर, समसुद्दीन खान, राकेश तिवारी, हीटलर सिंह इत्यादि अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment