दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में लाइमैन की मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 18, 2023

दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में लाइमैन की मौत

इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के पास गुरुवार की शाम को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दो युवक घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही घायलों को एम्बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजा गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया।बेन गांव निवासी भानू प्रताप 40 वर्ष चकिया विद्युत उपकेंद्र में लाइमैन के पद पर नियुक्त है।शाम को काम निपटाने के बाद घर वापस आते समय खरौझा गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे भानु प्रताप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बिहार के नुमांव गांव निवासी अरविन्द 18 वर्ष व सुजीत यादव 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। 



वही घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पत्नी चन्द्रकला व विधवा मां लक्ष्मीना पर जैसे विपत्ति ही टूट पड़ी। वही दो पुत्र व दो पुत्री अनाथ हो गए। जबकि मृतक का एक भाई भी विजली बनाने के दौरान मृत हो गया।प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम ने बताया की मृतक लाइमैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad