चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पहले कई धाराओं में था वांछित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 25, 2023

चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पहले कई धाराओं में था वांछित

चकिया।चंदौली पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन मे, व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, गोवंशों की तस्करी की रोकथाम, वांछित / वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने दिनांक 25.08.2023 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 031/2023 धारा 3/5 / 5 बी / 8 गो. नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. मे काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी हलुआ मड़ई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को उसरी मोड सैदूपुर बाजार से समय 07.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



आपराधिक इतिहास-

1. मु.अ.सं. 92/2021 धारा 3/5 / 5बी / 8 गोवध नि. अध. व 11 शुक्रूरता नि. अधि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली


2. मु.अ.सं. 022/2022 धारा 60/63 आबकारी अधि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली


3. मु.अ.सं. 031/2023 धारा 3/5 / 5बी / 8 गोवध नि. अध. व 11 शुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व गिरफ्तारी का स्थान


1. रणजीत यादव पुत्र स्व0 लल्लन यादव निवासी हलुआ मडई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष को उसरी मोड सैदूपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया।


इस गिरफ्तारी करने वाले टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी थाना चकिया जनपद चन्दौली,उ0नि0 जयशंकर राय थाना चकिया जनपद चन्दौली,हे0का0 अजय यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली,पीआरडी मुरलीधर थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad