जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व स्तनपान सप्ताह का किया आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 7, 2023

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व स्तनपान सप्ताह का किया आयोजन

चन्दौली।सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में श्री मान जनपद न्यायाधीश  सुनिल कुमार/अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर तथा अपर जनपद न्यायाधीश /पूर्णकालिक सचिव श्री मान ज्ञान प्रकाश शुक्ल जी के संरक्षण मे लीगल ऐड क्लिनिक तहसील चकियां के पारा लीगल वालंटियर  द्वारा ग्राम पंचायत  मग्रौर ग्राम जनकपुर के पंचायत भवन   में    विश्व स्तनपान सप्ताह के संदर्भ में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया  जिसमें पैरा लीगल वालंटियर रजनीश कुमार ने बताया कि     विश्व जननी महिलाओं कोअपने नवजात शिशु को पूर्ण पोषण अपने स्तनपान के अमृत से ही देकर किया जा सकता है जो इस देश के भविष्य बन सकते हैं  व  जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।


 

  पैरा लीगल वालंटियरदिनेश कुमार  ने बताया कि   नवजात बच्चे को मां का स्तनपान करने से उसके पूरे शरीर का पूर्ण विकास होता है अतः प्रशव के एक घंटे के अंदर  बच्चे को मा का दूध अति आवश्यक है और 1से 2साल तक बच्चे के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है ।वहीं ANM  शीला  parnol ने बताया कि मां का दूध न पीने से बच्चों को अनेक प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है जिसमें पाउडर का दूध इत्यादि का सेवन कराने से बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है। पैरा लीगल वालंटियर प्रीति शर्मा ने महिलाओं के हित में अन्य जानकारी दी आगमी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत 9, सितंबर के बारे  जानकारी दी गई।  


 

 जहां उपस्थित  वालंटियर, सरिता, अंजु शर्मा , कृष्णानंद, मोहन, रामाशीष, राजकुमारी, छाया प्रदीप सिंह, अभिषेक, विनय, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी ANM गांव की महिलाएं  उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad