चंदौली। चहनियां खंड शिक्षा अधिकारी के लापरवाही से विकास खण्ड चहनियां में सैकड़ों विद्यालय में अभी तक कार्यपुस्तिका किताब अभी तक नही बाटने का मामला प्रकाश में आया है जो विगत 3 माह से बी आर सी का शोभा बढ़ा रहा है। जिससे नौनिहालों का भविष्य दांव पर लगाया गया है। जिसमे खंड अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।शासन द्वारा सभी विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालय पर भेजवाने की व्यवस्था की गई है एक तरफ महानिदेशक स्कूल शिक्षा आदेश के क्रम में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करना है ऐसे में बच्चों के पास समय से किताब ही नही पहुच पाई है तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे कुछ विद्यालय के शिक्षकों से बात किया गया तो बताया कि कार्यपुस्तिका की पुस्तक न मिलने के 7 बच्चों के अधिगम स्तर बढ़ाने में कठिनाई हो रही है।
जहाँ अध्यापकों का कहना है की प्रत्येक बच्चों का अधिगम स्तर जाँच कर उनकी प्रगति का ट्रैकर भरा जाता है और बच्चों को प्रतिदिन कार्यपुस्तिका के माध्यम से लिखने पढ़ने का अभ्यास कराया जाता है ऐसे में कार्यपुस्तिका समय न मिलने के कारण निपुण लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है शासन का स्पष्ट आदेश है कि खंड शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालय पर पुस्तक समय से भेजवाना है। खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां के वजह से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इसके पूर्व पिछले शैक्षणिक सत्र मे भी शासनादेश के विरुद्ध कार्य करने मे सुर्खियों मे रहे है खंड शिक्षा अधिकारी चहनियाँ विभागीय व शाशनादेश के विरुद्ध कार्य करने मे महारत हासिल है।
No comments:
Post a Comment