बच्चों ने बिखेरे अपने जलवे, लहराए तिरंगे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 15, 2023

बच्चों ने बिखेरे अपने जलवे, लहराए तिरंगे

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। विकास खंड चकिया के भलुवा बिलोड़ी में प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के 77वी समारोह मनाया गया।



उक्त अवसर पर विद्यालय के स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान शान के प्रतीक  " राष्ट्रीय ध्वज " को फहराकर तथा देश के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धा- सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।



इस अवसर पर नन्हे मुंन्हे बच्चों ने अपने कला व संगीत से लोगो का मन मोहा इसके साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित सम्मानित व्यक्ति राममूर्त जी ने बच्चों के कला देख कर उनको पुरस्का भी दिए।



इस अवसर पर प्रधान सूरज कुमार व प्रधानाध्यापक दीपक द्विवेदी, त्रिलोकी कुमार, शिक्षा मित्र जामवंत, आँगड़बड़ी सरिता देवी,  सफाईकर्मी अनिल, रसोईया- मिना देवी, पार्वती देवी, जयश्री, कैलाश, सुजीत, संचई, बेचाई, अनिल समेत आदि गांव के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad