तिवारीपुर। कभी कभी किसी के यादें और उसके कार्य भुलाए नही जा सकते।इंसान का जीवन कितना सफल रहा है वह इस बात से तय होता है कि की मृत्यु के बाद उसे कितने लोग अपने स्मृतियों में जीवित रखते है।गत वर्ष दिवंगत हुए युवा व्यपार मण्डल अध्यक्ष के जन्म जयंती के अवसर पर उनके प्रियजनों ,मित्रों ,एवं सैकड़ो व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके आवास पर स्वर्गीय विशाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर उनके कार्य एवं लोगो की प्रति उनकी अपनत्व की भावना को याद किया गया।
No comments:
Post a Comment