धानापुर। थाना स्थानीय अन्तर्गत ग्राम कस्बा धानापुर में दिनांक 31.08.2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर बैटरी को चुरा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 130/2023 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री राजेश कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामप्रसाद यादव मय पुलिस टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 130/23 धारा 380,457 भादवि में उस समय सफलता मिली सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वादी मुकदमा द्वारा अभियुक्त की पहचान कर लिया गया जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्ति शुभम पाण्डेय पुत्र प्रेमचन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली से पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की माफी मांगने लगा और बताया कि मैंने चोरी करने के बाद बैटरी को छिपा दिया है। संदिग्ध शुभम पाण्डेय की निशानदेही पर बैटरी को रोडवेज के पास स्थित बगीचे की झाड़ी से बरामद कर लिया गया जिसे मौके पर वादी मुकदमा द्वारा तस्दीक किया गया। बैटरी को कब्जा पुलिस में तथा अभियुक्त को मौके से हिरासत पुलिस में लिया गया। माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
No comments:
Post a Comment