मुग़लसराय। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार निर्देशानुसार, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोहम्मदपुर भोला यादव के बाऊण्ड्री के पास से 3 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए, गिरफ्तर कर लिया गया।
तीनो व्यक्तियों से नाम पूछने पर अपना नाम 1 नन्हकू पुत्र बाबूलाल नि0 ग्राम प्लाट हुसैनाबाद सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष 2. रईस अहमद पुत्र वली मोहम्मद नि0 ग्राम द्वारा नगर थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष 3. जोगेन्दर उर्फ सूरज कुमार पुत्र श्री राम पप्पू निवासी ग्राम मलोखर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष जिला चन्दौली बताये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से 4830 रू 52 अदद ताश के पत्ते माल फड़ का बरामद हुआ। बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment