मुग़लसराय। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय डा0 अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीनदयाल पाण्डेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.स. 248/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र स्व0 सिपाही यादव निवासी ग्राम बनसिंहपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकेश यादव को उसके घर ग्राम बनसिंहपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली से अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त थाना अलीनगर से गैंगस्टर एक्ट का वांछित है तथा इस पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित है।
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –
1. 330/21 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवा0 अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. 248/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1. 1 प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. हे0का0 प्रह्लाद यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3. का0 सत्येन्द्र गुप्ता थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4. का0 शुभम पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
No comments:
Post a Comment