सर्फ काटने से महिला की हुई मौत, परिवार वालों में मचा कोहराम, आसपास के लोगों में फैली सनसनी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 19, 2023

सर्फ काटने से महिला की हुई मौत, परिवार वालों में मचा कोहराम, आसपास के लोगों में फैली सनसनी

शिकारगंज। क्षेत्र के नेवाजगंज ग्राम सभा में घास काटने गई महिला को सर्फ काटने से उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि नेवाजगंज ग्राम सभा की शशिकला देवी 45 वर्ष पति शिववचन हरिजन सोमवार को शाम 4:00 के लगभग नेवजागंज ग्राम सभा में ही पोखरे पर पशु को चारा खिलाने के लिए घास काटने गई थी।


 

इसी दौरान सर्प ने महिला को काट लिया जिससे महिला बेहोशी हालत में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।


 

आपको बता दें कि शशिकला देवी को एक पुत्र और पांच बेटियां हैं, जिसमें से एक पुत्र दो बेटियों की शादी हो चुकी है।तथा तीन बेटियां अभी भी शिक्षा ग्रहण करती हैं शादी योग्य है।

वही पति शिववचन हरिजन मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। वही जब परिवार वालों को पता चला तो परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया।



वही मौके पर कस्बा के लेखपाल आशुतोष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामाश्रय,ग्राम पंचायत सदस्य किशन मोदनवाल, राजन मोदनवाल, छेदीराम, कमलेश पांडेय, जयराम उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad