चंदौली। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश / निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशन मे व प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 19.09.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार यादव मय हमराह का0 सुभाषचन्द्र के क्षेत्र मे मामूर होकर तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन कर रहे थे कि मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 -206/2023 धारा 376/313 भादवि में वांछित अभियुक्त सुभाष राम पुत्र स्व0 गामा राम निवासी ग्राम पपौरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष को समय 21.40 बजे खड़ेहरा पेट्रोल पम्प के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिसकी विवेचना प्रचलित है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- विपक्षी द्वारा लगभग 07 माह पूर्व जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना लेने तथा पेट में पल रहे बच्चे को जबरन दवा खिलाने जिससे मृत अवस्था में दिनांक 16.09.2023 को बच्चा पैदा होने के सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर पर दिनांक 19.09.2023 को मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । जिसकी विवेचना प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सुभाष राम पुत्र स्व0 गामा राम निवासी ग्राम पपौरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.अनिल कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. सुभाषचन्द्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment