तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत को चरितार्थ कर रही चन्दौली पुलिस
बोलेरो गाड़ी में छुपा बिहार प्रांत से तस्करी कर ले जाए जा रहे 48.890 किग्रा0 गांजा बरामद
गांजा की तस्करी करने वाले 03 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, थाना नौगढ़ पुलिस को कौवाघाड़ पुल ग्राम शाहपुर के पास से मिली सफलता
नौगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब व मादक पदार्थों के परिवहन/तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाने एवं इसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय श्री सुखराम भारती तथा उपजिलाधिकारी महोदय नौगढ एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नौगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनांक 22.09.2023 को समय 08.10 बजे कौवाघाड़ पुल के पास ग्राम शाहपुर , मगरही के तरफ से आ रही महिन्द्रा बोलेरो वाहन संख्या-UP 45 Y 8304 को रोककर चेक किया गया तो उक्त बोलेरो वाहन में छुपाकर रखे गए 24 बंडलों में कुल 48 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ एवं 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 117/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ पर बता रहे हैं कि हम लोग नाजायज गांजा बिहार से सस्ते दाम पर खरीदकर बोलोरो गाड़ी में लादकर जंगल के रास्ते होते हुए जनपद अम्बेडकरनगर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। जिसमें हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है। जो फायदा होता है, उसे हम लोग आपस में बराबर बराबर बाट लेत हैं। यह कार्य हम लोग अपने आर्थिक व भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये करते है। जिसे हम सब काफी दिनों से कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment