जमीन संबंधित विवाद को लेकर हुयी मारपीट मे पुलिस अधीक्षक से लगायी फरियाद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, September 22, 2023

जमीन संबंधित विवाद को लेकर हुयी मारपीट मे पुलिस अधीक्षक से लगायी फरियाद

चन्दौली। धानापुर क्षेत्र के मे जमीन समन्धित विवाद को लेकर अमादपुर तीनमोकरम मे दो पक्षो मे मारपीट हो गयी जिसमे  घायल हो गए।


 

वही जानकारी देते हुए रामधार वर्मा ने पुलिस से शिकायती पत्र सौप कर मामले मे बताया कि गांव के ही सुनील सिंह,राजनाथ सिंह,मनोज सिंह, विनोद सिंह,कुछ लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर गाली दिया जा रहा था ज़ब हमने मामले मे विरोध किया तो गाँव के ही रहने वाले उक्त लोग उग्र होकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे वही बीच बचाव करने आयी बहु व भतीजे के साथ भी मारपीट किया। 

वही मामले कि शिकायत करने थाना धानापुर जा रहें थे तो रास्ते मे भी हम लोगों के साथ मारपीट किया गया।


 

तथा आगे शिकायत करने पर मारने पीटने कि धमकी दिया जा रहा है।

हम लोगों द्वारा पुरे मामले कि सुचना स्थानीय थाने दिया गया है। जिसके बाद मामले मे पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही मामले मे फिर से मारपीट करने कि धमकी दिया जा रहा जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिल कर प्रार्थना पत्र सौप कर मामले मे कार्यवही कि मांग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad