वाराणसी। वाराणसी में स्थित जगजीवन आश्रम (छात्रावास) में रविवार को एक अतिआवश्यक आपातकालीन बैठक आहूत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्रावास का विगत कुछ दिनों से बिजली व पानी कट कर दिया गया है।
जिससे वहाँ पर रहे विभिन्न संस्थान में अध्ययन- अध्यापन कर रहे बहुजन समाज के सैकड़ों छात्रों पर भारी संकट आ चुका है। वहां जाने के उपरांत पता चला कि आदरणीय राम लखन राम पूर्व एम एल ए ने हरिजन कल्याण समिति वाराणसी द्वारा निर्मित अपने कार्यकाल में बनवाया था।
अब आदरणीय राम लखन जी नहीं रहे। उनके नहीं रहने पर उनके पुत्र इस छात्रावास को हड़पने की मंशा से बिजली- बत्ती, पानी नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर के मिलने वाली सारी सुविधाओं को कटौती करवा दिया। जिससे कि बच्चे प्रताड़ित होकर के इस छात्रावास को छोड़कर के चले जाएं और इस छात्रावास को आसानी से किसी भू माफिया को बेचा जा सके।
ऐसी स्थिति में छात्रावास के वर्तमान अध्यक्ष ने व्हाट्सएप पर सूचना देकर के पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया इसमें मुख्य रूप से आदरणीय बुद्धि मित्र मुसाफिर असिस्टेंट कमिश्नर वाराणसी अभाजका के राष्ट्रीय महासचिव उपस्थित रहे।साथ में अरविंद कुमार प्रवक्ता तियरी ,मनोज कुमार शिक्षक चन्दौली, महेंद्र कुमार आबाजका जिला अध्यक्ष चन्दौली, चंद्रिका प्रसाद मंडल अध्यक्ष बेटवा, गणेश प्रसाद नौगढ़, संतलाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र प्रताप, अटल कुमार आदि सैकड़ो छात्र बैठक में मौजूद रहे। सभी लोगों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि किसी कीमत पर छात्रावास को बचाना है, क्योंकि यहां से मेरी आस्था जुड़ी हुई है।
No comments:
Post a Comment