सैयदराजा। क्षेत्र के परेवाॅ रेलवे क्रॉसिंग के समीप नेशनल हाईवे पर गुरूवार को वाहन के इंतजार में खड़ा युवक को तेज गति से जा रही वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। भाग रही वाहन को ग्रामीणों ने पीछा कर वाहन समेत चालक को पकङ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंन्त्य परीक्षण हेतु ज़िला चिकित्सालय भेज दिया।
बतातें चले कि दुर्गावती (बिहार) थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी हीरालाल गुप्ता परेवाॅ गांव स्थित अपने ससुराल गया था। वहां रिश्तेदारों से मिलकर बिहार स्थित अपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पीछे खड़ा पीकप वाहन का चालक पीछे करने लगा जिसकी चपेट में आकर हीरालाल की मौत हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को वाहन रूकने को लेकर चिल्लाते रहे और वाहन चालक कुचलते हुए भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर चालक सहित वाहन को पकङकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन सहित चालक को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी। मौत की खबर परिजनों में लगते ही कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment