आदर्श नगर पंचायत चकिया की लापरवाही से लाखों रुपए निर्मित आरो वाटर बने शोपीस, नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार मौन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, September 7, 2023

आदर्श नगर पंचायत चकिया की लापरवाही से लाखों रुपए निर्मित आरो वाटर बने शोपीस, नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार मौन

चकिया। चन्दौली एक तरफ आदर्श नगर पंचायत चकिया के द्वारा भले ही नगर पंचायत चकिया के विकास को लेकर नगर के लोगों के लिए बडे बडे बिकास करने को लेकर सपने दिखा रही है और नगर को लोगों को नगर मे विकास की उम्मीद लगी हो लेकिन जमीनी स्तर पर नगर पंचायत चकिया के लोगों को छोटे से छोटे समस्याओं का  निस्तारण होना आसान नही दिखाई दे रहा है और आदर्श नगर पंचायत चकिया के  जिम्मेदारो के द्वारा  नगर के जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर लापरवाह बनी हुई है ।



दरअसल पुरा मामला आदर्श नगर पंचायत चकिया  वार्ड 6 का है जहां आदर्श नगर पंचायत चकिया के द्वारा लाखों रुपये की लागत से नगर के बिभिन्न वार्डों मे आरो वाटर लगाया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य था की नगर में आये लोगों को  आसानी से पीने के लिए ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो पायेगी



 मगर जमीनी स्तर पर  नगर पंचायत चकिया के द्वारा लगाये गये आरो वाटर  गांन्धी पार्क तहसील के सामने जैसे नगर पंचायत चकिया के महत्वपूर्ण स्थानो पर शोपीस बनकर रह गये है और  तहसील गेट के सामने लगे आरो वाटर जहां खराब पडा हुआ है वही टंकी चारो तरफ से लिकेज कर रही है और चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है 



जिससे नगर समेत आने जाने वाले राहगीरों को पानी के लिए दर दर भटकना पड रहा है और आदर्श नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदारो के द्वारा  छोटी से छोटी समस्याओं के निस्तारण करने को लेकर लापरवाह बने हुए है वही  नगर पंचायत चकिया के संभ्रांत लोगों से आरो वाटर मरम्मत करने को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदारो का ध्यान आकृष्ट कराया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad