चकिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन में, व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, गोवंशो की तस्करी की रोकथाम 1 वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने दिनांक 04.09.2023 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 248/2023 धारा 363/366/504/506 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त शाहिल शाह पुत्र राजू शाह निवासी महुआरी खास थाना बलुआ जनपद चन्दौली को टैक्सी स्टैंड चकिया से समय 10.30 बजे पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरा अपहृता से पिछले तीन चार सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि दिनांक 24.08.2023 को मैने अपहृता से कहा कि मै मुम्बई मे हूँ तुम भी मुम्बई आ जाओ मै तुमसे मुम्बई मे शादी कर लूंगा। मेरे कहने पर अपहृता ने ट्रेन पकड़कर मुम्बई आयी लेकिन मेरी मुलाकात अपहृता से नही हुई। मेरे घर वालो ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे खिलाफ थाना चकिया पर मुकदमा लिखा गया है तब मैं अपहृता को अपने साथ लेकर वापस थाना चकिया आ रहा था कि टैक्सी स्टैंड चकिया से चकिया पुलिस हम दोनो लोगो को पकड़ लिया गया।
No comments:
Post a Comment