चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में चलाए गए वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 04 गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा 15 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
गैंगस्टर एक्ट का गिरफ्तार वांछित अभियुक्त थाना इलिया
गैंगस्टर एक्ट का गिरफ्तार वांछित अभियुक्त थाना चकियागिरफ्तार किये गए वांछित अभियुक्त
1- थाना इलिया द्वारा गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त सोहराब पुत्र बिस्मिल्ला निवासी ग्राम बिसौर थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2- थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित 02 अभियुक्तों 1.शहनवाज पुत्र अन्सारुलहक उर्फ बाबू निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
गैंगस्टर एक्ट का गिरफ्तार 02 वांछित अभियुक्त थाना मुगलसराय
2.शहाबुद्दीन पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार 03 वारंटी कोतवाली चन्दौली
3- थाना चकिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त राजू राम पुत्र स्व0 मोतीराम निवासी ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार 02 वारंटी कंदवा
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का परिचय
थाना- कोतवाली चन्दौली
1. जय हिंद पुत्र जामवंत वार्ड नंबर 01 अंबेडकर नगर थाना चंदौली, जनपद चन्दौली।
2. रामकुमार पुत्र सरजू निवासी ग्राम करशील थाना चंदौली, जनपद चंदौली।
3. सुजीत कुमार s/oताराचंद अग्रहरि वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर पुरानी बाजार थाना चंदौली, जनपद चन्दौली।
थाना- कंदवा
4. पप्पू पासवान पुत्र केशव पासवान नि0 चारी थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली।
5. सन्तोष पुत्र रामसिंगार नि0 जलालपुर थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली।
थाना- सैयदराजा
6. जग्गू पुत्र बचऊ निवासी औरैया थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली।
7. हंसू पुत्र बचऊ निवासी औरैया थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार 02 वारंटी सैयदराजा
थाना- मुगलसराय
8. राकेश गिरी पुत्र गौरीशंकर गिरी निवासी पटेल नगर थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली।
9. विरेन्द्र पुत्र महेश निवासी ओड़वार थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार 03 वारंटी मुगलसराय
10. खखनू चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी चन्धासी थाना मुगलसराय ,जनपद चन्दौली।
थाना- इलिया
11- जगदीश पुत्र जोखन निवासी ग्राम घोड़सारी थाना इलिया, जनपद चन्दौली।
12. शंकर पुत्र जोखन निवासी ग्राम घोड़सारी थाना इलिया, जनपद चन्दौली।
13. आजाद उर्फ पंजाबी पुत्र जोखन निवासी ग्राम घोड़सारी थाना इलिया, जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार 03 वारंटी इलिया
थाना - धानापुर
14. बाबूलाल बिन्द पुत्र मोतीलाल बिन्द निवासी ग्राम किशुनपुरा थाना धानापुर, जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार वारंटी धानापुर
थाना -सकलडीहा
15. फूलचन्द्र पुत्र रामपति निवासी ग्राम अमावल थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment