56 मुकदमों में जब्त/बरामद कुल 30000 लीटर अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए की अवैध देशी/अंग्रेजी/कच्ची शराब व बीयर का नियमानुसार कराया गया विनष्टीकरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 1, 2023

56 मुकदमों में जब्त/बरामद कुल 30000 लीटर अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए की अवैध देशी/अंग्रेजी/कच्ची शराब व बीयर का नियमानुसार कराया गया विनष्टीकरण

 56 मुकदमों में जब्त/बरामद कुल 30000 लीटर अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए की अवैध देशी/अंग्रेजी/कच्ची शराब व बीयर का नियमानुसार कराया गया विनष्टीकरण



चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा० अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम को थाना सैयदराजा द्वारा कुल 56 अभियोगों में *जब्त/बरामद अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर मात्रा करीब 30,000 (तीस हजार) लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए* को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जनपद चंदौली के आदेश के अनुक्रम में विनष्ट किया गया। 


 

उक्त कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चंदौली, मनीष कुमार मिश्रा अभियोजन अधिकारी चंदौली, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चंदौली, मनीष कुमार कनौजिया सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, दीपू पटेल सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, नितिन कुमार सिंह हेड मोहर्रिर थाना सैयदराजा चंदौली उपस्थित रहे।


 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad