बिजलीं विभाग की कारस्तानी एक महीने में भेज दिया 18 हजार रुपये का बिल,बिजलीं विभाग द्वारा बिजलीं बिल की सीमा नही, ऊपर से बिजलीं कटौती जबरदस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 9, 2023

बिजलीं विभाग की कारस्तानी एक महीने में भेज दिया 18 हजार रुपये का बिल,बिजलीं विभाग द्वारा बिजलीं बिल की सीमा नही, ऊपर से बिजलीं कटौती जबरदस्त

बिजलीं विभाग की कारस्तानी एक महीने में भेज दिया 18 हजार रुपये का बिल,बिजलीं विभाग द्वारा बिजलीं बिल की सीमा नही, ऊपर से बिजलीं कटौती जबरदस्त


 

चहनियां/चंदौली। चहनियां बिद्युत उपकेंद्र से जुड़ी कस्बा व गांवो में बिजलीं बिल की कोई सीमा नही है । किसी महीने में जितना भी बिल आता है अगले महीने में उसका डेढा या दूना बिल लोगो के सामने पेश कर दिया जा रहा है । कुछ ऐसा ही मामला चहनियां कस्बा के रमेश गुप्ता के साथ हुआ है । बिजलीं विभाग के कारस्तानी से क्षेत्र के लोग परेशान है । 

          चहनियां कस्बा के रहने वाले रमेश गुप्ता 21 मई 2023 को नया कनेक्शन हुआ है । इनके दुकान में मात्र एक सीएफएल जलता है । पहले महीने में 426 रुपये का बिल आया है । और तीन महीने बाद रीडिंग करने आये तो जीरो बैलेंस का बिल आया ।रविवार को रीडिंग किये तो 18 हजार रुपये का बिल आ गया है । रमेश गुप्ता इसे लेकर परेशान है । इसकी शिकायत जे ई सुभाष यादव से भी किया है । चहनियां कस्बा सहित क्षेत्र के लोगो का बिल किसी महीने में कम आता है तो किसी महीने में डेढा या दूना आ जा रहा है । जबकि इन दिनों बिजलीं की कटौती क्षेत्र में जबरदस्त हो रही है । बिजलीं विभाग की कारस्तानी से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है । लोगो का कहना है कि बिजलीं विभाग द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। ये गड़बड़ी मीटर रीडिंग से हो रहा है । बिल न देने पर केबिल काट दी जा रही है । इसकी जांच नही हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad