मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 3 राशि गोवंश बरामद,अन्तर्राज्यीय 2 शातिर पशु तस्कर चढ़े पुलिस की हत्थे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 5, 2023

मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 3 राशि गोवंश बरामद,अन्तर्राज्यीय 2 शातिर पशु तस्कर चढ़े पुलिस की हत्थे

अपराधियों, अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई

पशु तस्करों के खिलाफ चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई

मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 03 राशि गोवंश बरामद,अन्तर्राज्यीय 02 शातिर पशु तस्कर चढ़े पुलिस की हत्थे

 थाना कंदवा पुलिस को तलाशपुर तिराहा के पास से मिली सफलता



चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण मे , प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर तलाशपुर तिराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास से 02 नफर अभियुक्त 1- शैलेन्द्र कुमार उर्फ सुन्नी कुमार पुत्र बाबूलाल राम निवासी भगवानपुर रानेपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष 2-नीरज यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी घोवही थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष को पिकप मैजिक UP67AT7816 पर लादकर 03 राशि गोवंशीय पशु को वध हेतु ले जाते हुए गिरफ्तारी किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 



इस गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी रामभवन यादव, रजत पाण्डेय, विपिन तिवारी, रुबी सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad