कैमूर पुलिस का शराब कार्यभारों के विरुद्ध कार्रवाई में 3339.96 लीटर विदेशी शराब से भरा हुआ डीसीएम ट्रक जप्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया
बिहार/ कैमूर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार दुर्गा पूजा के मध्य नजर पुलिस द्वारा वाहन की लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही है इसी क्रम में मोहनिया थाना वह मध्य निषेध इकाई कैमूर द्वारा सूचना संकलन कर मध्य निषेध समेकित जांच चौकी मोहनिया पर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक के डाले में विदेशी शराब भरा हुआ पाया गया।
जिसमें विभिन्न ब्रांड के कुल 3396 लीटर शराब जो की 379 कार्टून में बरामद किया गया ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ हेतु मोहनिया थाना में प्राथमिक दर्ज कर रख लिया गया गिरफ्तार युवक की दिनेश कुमार उम्र 46 वर्ष पिता सूरत सिंह ग्राम पोस्ट मसर थाना धूमरावी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।
No comments:
Post a Comment