चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। नौगढ़ क्षेत्र में पंचायत भवनो को हाई टेक बनाने की योजना हवा हवाई साबित हो रहा है। अधिकांश पंचायतों में डाटा इंट्री ऑपरेटर के कार्य न होने से सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है।
जिसके चलते पंचायत भवनो मे ताला बंद रहता है। पंचायक सहायक आपनी जिम्मेदारीयो का निर्वाहन नही कर पा रहे है, जिसे की ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित अन्य कार्यो के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
कोई पंचायतो मे कम्यूटर सिस्टम काम नही कर रहा है तो सामान खरीदा नही गया है। जिससे पंचायत भवनो पर ताला बंद होने से ग्रामीणों को ब्लाक व मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
गौरतलब बात यह है की मामला ब्लाक के अधिकारियों की जानकारी मे है लेकिन जांच तक नही हो रही।
No comments:
Post a Comment